हिंदी संभाग)
प्रिय साथियों ! इस संभाग में दिया गया समसामयिक सामान्य ज्ञान 16 अगस्त 2018 के समाचारों पर आधारित है जो हमने मुख्य समाचारों से संग्रहित किया है हमें पूरी उम्मीद है समसामयिक सामान्य ज्ञान का यह अंक आगामी सभी सरकारी पदों हेतु ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे एसएस सी सीजीएल, आईबीपीएस पीओ और क्लर्क, रेलवे, पुलिस सेवा, एसबीआई पीओ और क्लर्क, आईबी, आईएएस प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा व राज्य स्तर पर ली जाने वाली सभी परीक्षाओं के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा l
समसामयिकी 16 अगस्त 2018
[su_list icon=”icon: hand-o-right” icon_color=”#fa2626″]
- भारतीय क्रिकेट के पूर्व चीफ सिलेक्टर एवं भारतीय टेस्ट कप्तान अजीत वाडेकर का 77 वर्ष की आयु में 16 अगस्त को निधन हो गया वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे l अपने जीवन में 37 टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले थे l उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर में 1 शतक और 14 अर्धशतक लगाए थे l
- दो भारतीय बैंकों SBI और HDFC के बाद अब आईसीआईसीआई बैंक ने भी सावधि जमा यानी FD पर मिलने वाले ब्याज की दरों को बढ़ा दिया है l ICICI बैंक ने एफडी ब्याज दरों में बढ़ोतरी अलग-अलग प्रकार की FD मैच्योरिटी खातों के आधार पर की है जो 0.15 से 0.25 प्रतिशत तक है l
- हाल ही में टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी ब्रॉडबैंड रजिस्ट्रेशन सेवा शुरू कर दी है l रजिस्ट्रेशन कंपनी की साइट या एप पर किया जा सकता है l कंपनी ने आरंभ में यह रजिस्ट्रेशन देश के 11 शहरों में शुरू किया है l
- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा हाल ही में मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है l
[/su_list]
अत्यंत आवश्यक प्रश्न :
[su_list icon=”icon: hand-o-right” icon_color=”#fa2626″]
- ग्रेट ब्रिटेन की इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट कंपनी ने विश्व में रहने योग्य उम्दा शहरों की सूची जारी की है जिसमें Austria की राजधानी वियना शहर को रहने योग्य शहर के मामले में पहला स्थान मिला है l रहने योग्य शहरों की सूची में विश्व के 140 बड़े शहरों को रखा गया है l इन शहरों की सूची में सीरिया की राजधानी दमिश्क को 140 वा यानी अंतिम स्थान मिला है l
- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई का 16 अगस्त की शाम 5:05 बजे दिल्ली के आयुर्विज्ञान संस्थान (ए आई आई एम एस) में निधन हो गया है l वह बहुत दिनों से बीमार चल रहे थे l उनकी आयु 93 वर्ष की थी l उनके निधन से पूरे देश में एक शोक की लहर दौड़ गई है l पूरे देश के गणमान्य नेता उनके दर्शनों हेतु उनके निवास स्थान पर पहुंच रहे हैं l विश्व भर के नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है l
- प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार को हाल ही में सड़क सुरक्षा अभियान का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया गया l
- भारत सरकार ने हाल ही में अपने 72वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर नेपाल के चैरिटेबल ट्रस्ट, शिक्षा संस्थानों, और अस्पतालों को 6 बसें और 30 एंबुलेंस गाड़ियां तोहफे के रूप में प्रदान की है l
- हाल ही में तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारत के प्रथम अनुवांशिक बैंक का उद्घाटन किया गया है जो वन्य जीव संरक्षण के लिए बहुत ही उपयोगी होगा l इस बैंक में अनुवांशिक सामग्री को जन्म हेतु एकत्रित किया जाएगा जो प्राय लुप्त और संरक्षित जानवरों के संरक्षण हेतु सेवा में ली जाएंगी l
[/su_list]
Important Information :
आप यहां समसामयिक सामान्य ज्ञान (Current Affairs) पढ़ सकते हैं जिसे समय-समय पर अपडेट किया जाता है। हमें उम्मीद है कि इससे आपको अपनी परीक्षा में बेहतर मदद मिलेगी, अगर समसामयिक सामान्य ज्ञान से संबंधित कोई प्रश्न है, तो टिप्पणी अनुभाग में अपनी क्वेरी छोड़ दें। हम जल्द से जल्द आप द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर के साथ वापस आ जाएंगे।
यदि आपको समसामयिक सामान्य ज्ञान (Current Affairs) के साथ-साथ अन्य विषयों पर भी अध्ययन सामग्री की आवश्यकता है तो आप हमारे यूट्यूब चैनल अभेन्द्र रंगा और रंगा क्लासेज पर जाकर सभी विषय से संबंधित वीडियो देख सकते हैं जो हम समय-समय पर आपके लिए अपलोड करते रहते हैं l
धन्यवाद